जोधपुर टूर एंड ट्रेवल

जोधपुर को दुनिया मे सूर्यनगरी के नाम से जानते हैं। जोधपुर में प्रतिवर्ष लाखों हजारो टूरिस्ट आते हैं। जोधपुर बाहर से आने वाले प्रत्येक सैलानी का हॉट स्पॉट हैं। जैसलमेर जाने वाला टूरिस्ट जोधपुर होकर ही निकलता हैं।
  जोधपुर में टूरिस्ट के लिए बहुत कुछ देखने लायक हैं। काम से कम दो या तीन दिन का स्टे जोधपुर में जरूरी हैं। जोधपुर में जोधपुर किला,पैलेस,मंडोर गार्डन,पुराने शहर का अंदरूनी हिस्सा,हवेलिया,आसपास के गांव और बहुत कुछ।
 टूरिस्ट के लिए जोधपुर अत्यंत महवपूर्ण टूरिस्ट प्लेस हैं। जोधपुर में टूरिस्ट के लिए रोकने के लिए फाइव स्टार होटल से लेकर ढाबा तक हैं। किसी भी दर्जे का टूरिस्ट अगर जोधपुर आता हैं तो टूरिस्ट का अत्यधिक सन्मान करता हैं जोधपुर। जोधपुर चारो दिशा में बड़े शहरो से फोर लेन हाईवे से जुड़ा हैं।
 जोधपुर से पूर्व में जयपुर,पश्चिम उत्तर की दिशा में जैसलमेर,उत्तर पूर्व में नागौर और बीकानेर, दक्षिण में पाली और पश्चिम में बाड़मेर हैं।

जोधपुर से ये शहरो की दूरी हैं।
दिल्ली    : 600 किलोमीटर
जयपुर    : 300 किलोमीटर
जैसलमेर : 350 किलोमीटर
बाड़मेर   : 300 किलोमीटर
नागौर    : 120 किलोमीटर
बीकानेर : 300 किलोमीटर
पाली     : 80 किलोमीटर
आबूरोड : 300 किलोमीटर
उदयपुर : 300 किलोमीटर
इन सभी शहरों का सड़क संपर्क के साथ साथ रेलवे से भी संपर्क हैं। जयपुर,जोधपुर,उदयपुर में ििनतरनाशनल एयरपोर्ट हैं। जहाँ विदेशी हवाई मार्ग से भी जोधपुर पहुंच सकते हैं।
रेलवे भी सभी प्रमुख शहरो से जुड़ा हुआ हैं। दिल्ली,जयपुर,जैसलमेर,उदयपुर,बीकानेर,नागौर,बाड़मेर और पाली व आबूरोड के लिए दैनिक ट्रैन अर्थात रेलवे की व्यवस्था हैं।
इंडिया ट्रेवल एडवाइजर लोकल टूर और ट्रेवल का कार्य कर रहा हैं। अगर तो भारत भर्मण के लिए भारत आना चाहते हैं। तो संपर्क करे।

Comments

Popular posts from this blog

जोधपुर में आपका स्वागत हैं।

मै जोधपुर हूँ!

मेरा परिवार